दुःखद समाचार : नैनीताल के प्रसिद्ध व्यवसायी सुबोध कंसल का निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive. com ) – नैनीताल नगर के प्रमुख बुक सेलर कंसल बुक डिपो के स्वामी व प्रसिद्ध व्यवसायी सुबोध कंसल का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे । हृदय एवम किडनी की दिक्कतों के चलते वह अपने हल्द्वानी स्थित आवास में ही रह रहे थे । बीते कुछ समय से स्वास्थ्य में खराबी के कारण परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए थे , और 2 दिन पूर्व ही उन्हें वापस हल्द्वानी लाये थे। बीते रात्रि में तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज प्रातः 5 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली । वह अपने पीछे पत्नी सहित पुत्रों देवप्रिय, सर्वप्रिय व सत्यप्रिय सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं।

उनकी अंतिम यात्रा उनके वैशाली हल्द्वानी स्थित आवास से आज प्रातः 11 बजे रानीबाग घाट को जाएगी । उनके निधन की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page