यूपी के अनेक हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता
लखनऊ (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया, जिसके बाद कई लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए. रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई. इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा.
जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में यह भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग देर रात गहरी नींद में सोए हुए थे. इन इलाके में देर रात जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है. मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए.
वहीं इन इलाकों के कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप का यह झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कई सामान देर तक हिलते रहे. हालांकि जन्माष्टमी होने की वजह से कई लोग देर रात पंडालों और घरों में जगे हुए थे. जैसे ही भूकंप आया, लोग सहमे हुए सड़कों पर निकलते हुए देखे गए.
बताया जा रहा है कि लखनऊ ही नहीं, लखीमपुर खीरी में 20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 1:15 बजे आए भूकंप के झटके से लोग सहमे दिखे और घबराकर घर से बाहर निकले. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भूकंप के दौरान घर में खड़ी कार हिलती दिखी. बताया जा रहा है कि पूरे तराई के इलाके में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.