जिलाधिकारी व बीआरओ की टीम ने किया काठगोदाम-हैड़ाखान-साननी-सिमलिया मोटरमार्ग का निरीक्षण
हल्द्वानी ( nainilive.com )- सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के निर्देशों के क्रम में शनिवार दिनांक 26 नवंबर, 2022 को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य अभियंता बीआरओ विमल गोस्वामी और मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक के साथ क्षतिग्रस्त काठगोदाम- हैड़ाखान-साननी-सिमलिया मोटरमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान बीआरओ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी ने सुझाव दिया कि लैंडस्लाइड जगह से मलबा हटाया जा सकता है। जिससे कुछ दिनों में रोड को खोला जा सकता है। बीआरओ की टीम ने इसके लिए एक डोजर लगातार लगाकर कटान का कार्य करवाने का सुझाव दिया। बीआरओ ने इस काम में मदद के लिए अपने एक तकनीकी विशेषज्ञ को भेजने का भी सुझाव दिया जिनकी देखरेख में रोड को खोलने का काम होगा।
इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लैंडस्लाइड के कारण हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लॉक को जोड़ने वाली रोड पिछले दो हफ्ते से बंद है। जिसके कारण भीमताल और ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों का संपर्क हल्द्वानी से कट गया है। जल्द ही बीआरओ के विशेषज्ञों की देखरेख में स्लाइडिंग वाली जगह में कटान का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
इसी के साथ कि पीडब्ल्यूडी की टीम जमरानी से रौसिला 04 किलोमीटर तक एक वैकल्पिक रोड तैयार करने में भी जुटी है। साथ ही आठ से नौ माह की गर्भवती महिलाओं को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रोड खराब होने से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में रह रही गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने और उनके स्वास्थ्य संबंधी गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। साथ ही पूर्ति अधिकारी को एडवांस राशन की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, बीआरओ के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार,अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक गुप्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.