तीरथ सरकार 100 दिन बेकार : आम आदमी पार्टी

तीरथ सरकार 100 दिन बेकार : आम आदमी पार्टी

तीरथ सरकार 100 दिन बेकार : आम आदमी पार्टी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 18 जून को तीरथ सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करके तीरथ सरकार को सरकार की नाकामियों पर घेरा। नैनीताल नगर कार्यकारिणी नैनीताल ने बारिश के कारण ज़िला महासचिव देवेंद्र लाल के आवास पैलेस होटल मॉल रोड में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए एक सभा की गयी, जिसमें तीरथ सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।


इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने तीरथ सरकार की चौतरफा असफलता गिनाते हुए कोरोना काल में संक्रमण से लड़ने की उचित व्यवस्थाएं न करना, कोविड टीकाकरण की धीमी रफ्तार, ये सब तीरथ सरकार को हर मोर्चे फेल साबित होना बताया। वहीँ ज़िला संगठन मंत्री प्रदीप साह ने तीरथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री अपने उल्टे बयानों के चक्कर में ही व्यस्त रहे, राज्य का विकास करने की उन्हें फुरसत कहाँ। आज उत्तराखंड का हर व्यक्ति कह रहा है, तीरथ सरकार १०० दिन बेकार।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाज़ी की गयी। पैलेस होटल में आयोजित सभा में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल, नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), नगर मंत्री विजय साह, नगर मंत्री मोहित राजपूत, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, गंगा सिंह बिष्ट, युवा नेता मनीष लाल, शान बुरहान समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page