ये तो हद हो गई- इधर लोग बूंद बूंद को परेशान, उधर आंख मूदे सोया है जलसंस्थान
नैनीझील से जलनिकासी शुरू होने जा रही है, और जलसंस्थान नगर में पेयजल रोस्टर लागू किये है।
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सिंचाई विभाग नैनीझील से पानी छोड़ने जा रहा है और दूसरी तरफ जल संस्थान है कि नगरवासियों को अभी भी रोस्टर लागू किये हुए है। आज जैसे ही नैनीझील से जल निकासी किये जाने खबर सोसल मीडिया में वायरल हुई तो लोगों को ये जानकर बड़ी हैरत हुई। इसे विडम्बना न कहें तो और क्या कहे। झील के गिरते जलस्तर से फिक्रमन्द जलसंस्थान ने रोस्टर के जरिये पेयजल आपूर्ति शुरू की। जिसे लागू किये 9 माह से उपर समय हो चुका है। रोस्टर के तहत ऐसे अधिकांश इलाके हैं जंहा 24 घंटों में सिर्फ 3 या 4 घंटे पानी मिल पाता है। लोग कई बार रोस्टर प्रणाली खत्म किये जाने की मांग भी करते आ रहे है, लेकिन जलसंस्थान नगरवासियों की सुनने को कतई तैयार नही। अब देखिए झील लबालब भर चुकी है और तो सिंचाई विभाग बेहिसाब पानी , पानी की तरह बहाने जा रहा है और जलसंस्थान है कि आंख मूदे गहरी नींद में सोया हुआ है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.