सड़क टूटने पर गिरी गाज, लोनिवि के तीन इंजीनियर ससपेंड

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- बड़ासी पुल का पुस्ता और एप्रोच सड़क टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियरों पर गाज गिरी है। इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच के दौरान आरोपी इंजीनियर पौड़ी में संबद्ध रहेंगे।
जनवरी में थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल का एक पुस्ता भी ढह गया था। करोड़ों रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था। पुल टूटने के बाद गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे। इसपर संज्ञान लेते हुए सीएम ने कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये थे। पूर्व में भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने जांच मुख्य अभियंता अशोक कुमार को सौंपी।


इसके बाद पिछले दिनों जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी। प्रारंभिक जांच में गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर मिली अनियमितताओं को देखते हुए तीन अधिकारियों को दोषी पाया गया। इससे पहले हुए भौतिक निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण में तकनीकी खामी पाई गई थी। इसके बाद लोनिवि के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने मौजूदा अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र तथा सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों अधिकारी सस्पेंशन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंद्ध रहेंगे। इनके खिलाफ विस्तृत् जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page