बिहार के समस्तीपुर में गैस सिलेंडर फटने से सास-बहू समेत 3 जलकर राख, दर्जनों घर खाक
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – समस्तीपुर के कल्याणपुर में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 3 लोगों की झुलसकर जान चली गई. भीषण अगलगी की इस घटना में 20 लोगों के घर जलकर राख हो गए. शुक्रवार देर रात आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. मृतकों की पहचान छकन टोली निवासी सोनेलाल यादव की पत्नी कौशल्या देवी (50 वर्ष), संगीता देवी ( 28 वर्ष ) और 5 साल की पोती के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.
सास-बहू के साथ पोती भी जलकर हुई राख
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात गेहूं की दौनी कर घर परिवार के सदस्य उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस-चूल्हे पर खाना बना रहे थे. इसी दौरान गैस लीक के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सोनेलाल यादव की पत्नी कौशल्या, बहू संगीता और 5 साल की मासूम पोती घर के अंदर ही थे. जबरदस्त ब्लास्ट के कारण तीनों अंदर ही झुलसकर मर गए.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ – सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, 6 दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवागंतुक प्रधानाचार्य का अभिनंदन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में सभी दायित्वधारियों से वापस लिए गए दायित्व
यह भी पढ़ें : नैनीताल में पुनः फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से रिहायशी क्षेत्र में टला बड़ा हादसा
20 से अधिक घर जलकर हुए राख
समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर रामभद्रपुर गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. धू-धूकर घर जलने लगे. रामभद्रपुर में अफरातफरी का माहौल हो गया. चीख-पुकार के कारण गांव में मातम पसर गया. हादसे के वक्त लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर दमकल की 2 गाडिय़ां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि चूल्हे की आग फैलने से ही यह भीषण हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.