खुर्पाताल में बढ़ाई जाएँ पर्यटन गतिविधियां – आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी

खुर्पाताल में बढ़ाई जाएँ पर्यटन गतिविधियां - आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी

खुर्पाताल में बढ़ाई जाएँ पर्यटन गतिविधियां - आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com) – मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बुद्धवार को खुरपाताल स्थित भूमि का निरीक्षण कर क्षेत्र के विकास हेतु संभावनाऐं तलाश की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरपाताल स्थित प्राधिकरण की खाली पड़ी भूमि को उपयोग में लाने एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक कार्य योजना तैयार की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राधिकरण अपनी योजना में भवन निर्माण, व्यवस्थित पार्किंग, क्लब आदि के साथ ही रोड को विकसित करने का प्रस्ताव भी शामिल करे। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरपाताल में पेजयल की पयाप्त उपलब्धता हेतु भविष्य की डिमाण्ड को ध्यान में रखते हुए 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करे।


निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, ईई पेयजल निगम जीएस तोमर आदि मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page