उत्तराखंड लोक वाहिनी ने पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा के जन्म दिन पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Share this! (ख़बर साझा करें)

अल्मोड़ा ( nainilive.com )- विश्व प्रसिद्ध चिपकों आन्दोलन के नेता सुन्दरलाल बहुगुणा को उनके जन्म दिवस पर उत्तराखण्ड लोकवाहिनी ने श्रद्धान्जली दी एड जगत रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित संवाद मे वक्ताओं ने कहा कि 80 के दशक मे सुन्दर लाल बहुगुणा के नेतृत्व मे सैकड़े युवा आन्दोलन मे कूद पड़े कुमाऊ से उत्तराखंड जन संघर्ष वाहिनी ने डा शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इस आन्दोलन मे भागीदारी की । सुन्दर लाल बहुगुणा का जन्म 9 जनवरी सन् 1927 को गढ़वाल के ‘मरोडा’ नामक स्थान पर हुआ। अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद वे लाहौर चले गए और वहीं से बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की । सन 1949 में मीराबेन व ठक्कर बाप्पा के सम्पर्क में आने के बाद ये दलित वर्ग के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रयासरत हो गए तथा उनके लिए टिहरी में ठक्कर बाप्पा होस्टल की स्थापना की । दलितों को मन्दिर प्रवेश का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने आन्दोलन छेड़ दिया। जो काफी चर्चित आन्देलनों मे से एक था।अपनी पत्नी श्रीमती विमला नौटियाल के सहयोग से इन्होंने सिलयारा में ही पर्वतीय नवजीवन मण्डल की स्थापना भी की। सन 1971 में शराब की दुकानों को खोलने से रोकने के लिए सुन्दरलाल बहुगुणा ने सोलह दिन तक अनशन किया। कालांतर मे वे चिपको आन्दोलन के कारण विश्वभर में वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध हो गए।

बहुगुणा के ‘चिपको आन्दोलन’ का घोषवाक्य है-क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी, पानी और बयार।मिट्टी, पानी और बयार, जिन्दा रहने के आधार।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

सुन्दरलाल बहुगुणा अपने जीवन मे पेड़ों को काटने की अपेक्षा पेड़ो को लगाने का आह्वान करत् रहे बहुगुणा के कार्यों से प्रभावित होकर अमेरिका की फ्रेण्ड ऑफ़ नेचर नामक संस्था ने 1980 में इनको पुरस्कृत भी किया। इसके अलावा उन्हें कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

सुन्दर लाल बहुगुणा टिहरी बांध के खिलाफ संघर्ष करते रहे। इस संघर्ष मे देश भर के शिक्षाविद् सीमाजिक कार्यकर्ता शामिल हुवे इलाहाबाद से बनवारी लाल शर्मा , पूर्व आदिवासी कमिशनर भारत सरकार ब्रह्मदेव शर्मा , डा शमशेर सिह बिष्ट , अल्मोडा से दयाकृष्ण काण्डपाल, पूरन चन्द्र तिवारी ने भी डूबती टिहरी को बचाने के प्रयाशों मे उनके साथ संघर्षों मे भागीदारी की । वर्चुअल संवाद का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी ने किया । संवाद मे रेवती बिष्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल , अजय मित्र सिह बिष्ट , जंगबहादुर थापा , कुणाल तिवारी, अजय मेहता ,कुंदन सिंह, बिशन दत्त जोशी आदि ने भागीगारी की ।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page