दो दिवसीय पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हुई संपन्न, कोविड के चलते अधिकांश परीक्षार्थी रहे नदारद
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल रविवार व सोमवार को दो दिवसीय प्रवेश परीक्षा आज संपन्न हो गई। कोविड के चलते इस बार अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। दो दिवसीय प्रवेश परीक्षा में कुल 636 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 218 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पालिकाहित में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी बैठे आमरण अनशन पर
पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य पी आर पटेल ने बताया की गोविंद की गाइडलाइन के चलते सामाजिक दूरी थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके उपरांत परीक्षा कक्ष में भी सैनिटाइजर वह ग्लब्स की व्यवस्था की गई थी। इसके इतर प्रधानाचार्य ने कहा कि आने वाले समय में जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट चुकी है उनको मौका मिलना संभव नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़ें : अपनी मांगों को लेकर बीडी पांडे अस्पताल की नर्सो से जताया विरोध
इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा व जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, आनंद बिष्ट अनिल भट्ट सुमित कुमार भावना आर्य आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.