मृदा एवं जल गुणवत्ता परीक्षण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का चमन लाल महाविद्यालय, रुड़की, हरिद्वार में हुआ समापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून (nainilive.com) – यूसर्क, देहरादून एवं चमनलाल महाविद्यालय, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यार्थियों को मिट्टी एवं जल की गुणवत्ता का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया।

दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया तथा विद्यालय के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (National Institute of Hydrology) रूड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वी सी गोयल, डॉ गोपाल कृष्णन एवं यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा द्वारा क्रमशः जल सुरक्षा व संरक्षण, मृदा गुणवत्ता व परीक्षण तथा जल गुणवत्ता व परीक्षण विषय पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपिका सैनी एवं समन्वयक डॉ संजीव कुमार ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में 125 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान विशेषज्ञों ने प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) रुड़की की जल परीक्षण एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का भ्रमण एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व व्याख्यान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकेश शर्मा एवं डॉ गोपाल कृष्णन एवं टीम के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page