उक्रांद का 2022 आम चुनाव में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई , जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष काशीसिंह ऐरी ने बताया कि उत्तराखंड में बेरोजगारी भयानक रूप ले रही है। राज्य के युवा आज अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है। युवाओं को रोजगार दिलाना उक्रांद की पहली प्राथमिकता है। आगामी चुनाव का बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है।सशक्त भू कानून जल्द बनाया जाय । देवस्थानम बोर्ड को खत्म कर पूर्व व्यवस्था बहाल की जाय।
केंद्रीय अध्यक्ष श्री ऐरी ने दल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए हरीश चन्द्र पाठक एवं सुरेंद्र कुकरेती को दल का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है तथा ललित बिष्ट को केन्द्रीय चुनाव प्रभारी बनाया है। उक्रांद संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार ने कहा कि उक्रांद ने इस राज्य का विचार दिया ,बनाया और अब उक्रांद ही इस राज्य को बचा सकता है।
संरक्षक नारायण सिंह जंतवाल ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव का घोर विरोध किया । पंतनगर विश्वविद्यालय ने पूरे देश को हरित क्रांति प्रदान करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोहन काला ने दल के वित्तीय प्रबन्धन तथा दल की आई टी क्षेत्र को मजबूत करने पर अपने विचार व्यक्त किये।कार्यकारिणी में बेरोजगारी दूर करने,सशक्त भू कानून, गैरसैंण स्थायी राजधानी, स्थायी निवास 1950 को आधार माना जाय,सही परिसम्पत्तियों का बंटवारा, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, पन्तनगर विस्वविद्यालय को पूर्व वत रखने,सदस्यता अभियान चलाने,उपनल या अन्य अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने ,आशा कार्यकर्तियों व भोजनमाताओ को उचित मानदेय, राज्य में स्थापित कम्पनियो में राज्य के स्थानीयों युवाओं को 80प्रतिशत रोजगार, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली, राज्य आंदोलनकारियो को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण , पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हटाये गए 300 संविदाकर्मियों की विभाग पुनः बहाली, आदि 22 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये।
प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि आज रुड़की से जानेमाने एनआरआई ,आईआईटीयन श्री एच् के सिंह, डॉ महेश भंडारी,श्रीमती ज्योति ओली,अतुल बेंजवाल, व तेजप्रकाश नौटियाल जी सहित कई युवाओं को केंद्रीय अध्यक्ष जी ने दल की सदस्यता प्रदान की।
बैठक में संरक्षक श्री त्रिवेन्द्र पंवार ,श्री बी डी रतूडी,श्री नारायण सिंह जंतवाल , अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ,चंद्रशेखर कापडी,कोषाध्यक्ष श्री मोहन काला शिवानन्द चमोली, ब्रह्मानन्दडालाकोटी, अरुण शाह ,राजेन्द्र नौटियाल पान सिंह रावत,आनन्द सिंह असगोला कुंदन विष्ट , देवेन्द्र चमोली,दीपक रावत, समीर मुंडेपी,बी ऐस रावत, हेमन्त नेगी आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.