हल्द्वानी में लगा स्वरोजगार सृजन को एकल पटल संयुक्त कैम्प

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी उत्तराखण्ड सरकार की नवाचारी पहल पर जनपद मे शिक्षित युवा बेरोजगार को विभिन्न विभागों की शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं से जोड कर रोजगार उपलब्ध कराते हुये रोजगार सृजित किये जाने के उददेश्य से जिला नोडल अधिकारी स्वरोजगार अनुश्रवण समिति/मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी के निर्देशन में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में विभिन्न विभागों एव ंविभिन्न बैकांे का एकल पटल-संयुक्त कैम्प जिला स्तरीय स्वरोजगार अनुश्रवण समिति के तत्वाधान मे लगाया गया।


संयुक्त कैम्प को सम्बोधित करते हुये ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा कि वर्तमान समय स्वरोजगार का है इसी को देखते हुए सरकार भी विभिन्न विभागो के माध्यम से विभिन्न रोजगार परक योजनायें संचालित कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड रही है। उन्होने कहा सभी लोग स्वरोजगार अपनायें तथा अपने संस्था मे औरों को भी रोजगार मुहैया करायें।


संयुक्त कैम्प में योजनाओ मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मौके पर ही स्वरोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के फार्म आनलाइन भरवाये गये। संयुक्त कैम्प में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत 14 स्वयं सहायता समूहों को 16 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई तथा वीरचन्द्र गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 05 आवेदन पत्र स्वीकृति प्रदान करते हुये 1.51 करोड शीघ्र बैंक को प्रेषण की कार्यवाही की गई। कैम्प में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 34 अभ्यर्थियों को 178.05 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम के अन्तर्गत 05 अभ्यर्थियों को 25.04 लाख के बैक ऋण पर डीटीएफसी द्वारा संस्तुत कर विभिन्न बैंक शाखाओं को तत्काल प्रेषित की गई। कार्यक्रम मे 85 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैम्प मे विधवा पेंशन के 03, वृद्वावस्था 04,किसान पेंशन 02 व शादी अनुदान के 01 फार्म भरवाये गये तथा अल्संख्यक विभाग की स्वरोजगार के 02 फार्म और समाज कल्याण के 13 फार्म वितरित किये गये।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी,सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या,लीड बैक प्रबन्धक मनोहर सिह जंगपांगी,जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड,डीडीएम विकास कंसल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चन्द्र आर्य,शाखा प्रबन्धक नैनीताल डिस्ट्रिक बैक अंजली उप्रेेती,ग्रामीण बैक के बीएल आर्य,लता सुयाल, जिला उद्योग के देवेन्द्र मेहता, सहायक प्रबन्धक मोहित वाल्मीकी, प्रदीप कुमार सनवाल, हिमांशु बिष्ट,नंदाबल्लभ भटट, प्रकाश जोशी के साथ अनेेक अभ्यर्थी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page