केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल जनपद मैं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन जिसके तहत जनपद वासियों को जल आपूर्ति हेतु हर घर नल लगाने के गतिमान निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा बैठक में नैनीताल जिले में 1027 करोड़ की योजना से प्रथम फेस के बाद 586 द्वितीय फेस के स्वीकृत कार्य किए जाने हैं जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम एव कार्यदायी संस्था को कार्यों में पारदर्शिता,समयबद्वता एव गुणवत्ता के साथ ही मानकों के अनुरूप संबंधित अधिकारियों एव कार्यदायी संस्था को कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा यदि कार्यों में किसी प्रकार की खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारी एव कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारियो को जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए कहां क्या कार्य मानकों के आधार पर किया जा रहा है या नहीं यदि मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है तो ऐसे संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफ आई आर करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जल संस्थान जल निगम ने बताया कि कार्य के दौरान वन भूमि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जल जीवन मिशन के कार्यों प्रभावित हो रहे हो रहे है । जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों ऐसे स्थानों पर कार्य न रोकने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता पेयजल जल निगम जी एस तोमर ने बताया की जनपद मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1153 करोड की धनराशि से 989 कार्य योजना पर कार्य किया जाना जिसके तहत 493 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया,275 मै कार्य गतिमान है, शेष 22 जलनिगम एव 187 जल सस्थान के कार्यो मै टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, जीएम जलसंस्थान डीके सिंह, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम जीएस तोमर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आलोक उनियाल, प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा, परियोजना प्रबन्धक श्रेय गोयल,समन्वय आईएसए देवकी नन्दन कुनियाल, अंकित वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विशाल कुमार सक्सेना, एसडीओ ममता चंद, राजकुमार, एनके काण्डपाल, दीप कुमार,लक्ष्मण सिंह, हितेन्द्र सिंह एसएच श्रीवास्तव के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.