केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जनपद में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के तीनों डिवीजन ज्योलीकोट, काठगोदाम व हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान देने के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच करने को कहा जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। तीनों डिवीजन में इस वित्तीय वर्ष के लिए 51 सड़कों का लक्ष्य है जिसके लिए 221 करोड़ 86 लाख की लागत है। लक्ष्य के सापेक्ष 23 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व शेष कार्य प्रगति पर है। जनपद की पीएमजीएसवाई की कुल 28 सड़कों को लोनिवि को ट्रांसफर भी किया जाना है। इसके साथ ही सीएमओ से बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में पीपीपी मोड़ पर संचालित डायलसिस सेंटर के सम्बन्ध में प्रगति पूछी।


बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक सरिता आर्या, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, जल निगम अधीक्षण अभियन्ता विशाल सक्सेना, डी के बंसल, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, एसके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता हल्द्वानी नंदकिशोर, लाल कुआं मनोज गंगवार, गंभीर सिंह तोमर, एस के कटारिया, एनके गोयल, सुधीर कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा, पार्षद प्रमोद तोलिया, समीर आर्य, मुकेश बेलवाल, दीपक पांडे आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page