UP: बलिया से लेकर वेस्ट यूपी तक भारी बारिश, 96 घंटे का अलर्ट, आईएमडी ने कहा- घरों से न निकलें

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आज शुक्रवार 30 जून को बारिश हो रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गुरुवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने पूरे प्रदेश के लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. वहीं आईएमडी ने शनिवार को भी राज्य के 31 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

पूर्वांचल के लोगों को मिली गर्मी से राहत

गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार की रात से तेज होकर शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश जारी है. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी.

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यलो जोन में फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, अमरोहा, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, अंबेडकरनगर, आगरा, देवरिया, एटा, उन्नाव, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सुलतानपुर, कासगंज के नाम शामिल हैं

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page