UP: बलिया से लेकर वेस्ट यूपी तक भारी बारिश, 96 घंटे का अलर्ट, आईएमडी ने कहा- घरों से न निकलें
लखनऊ (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आज शुक्रवार 30 जून को बारिश हो रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गुरुवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने पूरे प्रदेश के लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. वहीं आईएमडी ने शनिवार को भी राज्य के 31 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
पूर्वांचल के लोगों को मिली गर्मी से राहत
गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार की रात से तेज होकर शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश जारी है. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यलो जोन में फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, अमरोहा, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, अंबेडकरनगर, आगरा, देवरिया, एटा, उन्नाव, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सुलतानपुर, कासगंज के नाम शामिल हैं
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.