उत्तराखंड ब्रेकिंग – पिछले चार दिनों से लापता अंकिता भंडारी की हुई हत्या , पुलिस ने मुख्य आरोपी पुलकित सहित 2 अन्य को किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

Ankita Bhandari Missing Case पौड़ी (nainilive.com) – ग्राम श्रीकोट पट्टी नादलस्यूँ निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पिछले 4 दिनों से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट Ankita Bhandari Missing Case राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर में दर्ज की गयी थी। अंकिता की ह्त्या कर शव को चीला नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिसोर्ट vanantara resort rishikesh के स्वामी पुलकित आर्य सहित अन्य दो अभियुक्तों प्रबंधक सौरभ भास्कर एवं सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा बताया गया है कि ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा कल दिनांक 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए जीवंती भट्ट को मिला बीजेपी का टिकट

मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी से शीघ्र अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page