उत्तराखंड सरकार एवं महानिदेशक सूचना ने की कोरोना संक्रमित पत्रकारों हेतु बड़ी पहल
राजकमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है , उसने सभी के भीतर डर पैदा कर दिया है। संक्रमितों के साथ राज्य में मृत्यु दर के आंकड़ों ने भी स्थिति को गंभीर बना दिया है। ऐसे में भी इतनी विकट परिस्थित्तियों में अपनी जान का जोखिम उठाते हुए कई पत्रकार राज्य में कोरोना के काल के ग्रास बन चुके हैं। अभी हाल ही में नैनीताल के प्रशांत दीक्षित और उधम सिंह नगर के पत्रकार कोरोना से अपनी जंग हार चुके हैं। इन कठिन परिस्थितियों में भी सूचनाओं के प्रचार प्रसार , संकलन और परेशान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में पत्रकार पीछे नहीं हट रहे हैं , जिसके कारण मीडियाकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो जा रहे हैं.
उत्तराखंड सरकार ने इसी को देखते हुए अघोषित फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी संक्रमित हो जाने की स्थिति में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाते हुए कोविड -19 से संक्रमित हुए मीडियकर्मियों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करने हेतु जिला सूचना अधिकारी को उनके सम्बंधित जनपद हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक
यह भी पढ़ें : नई टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में मिले 95 छात्र कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना की रफ़्तार, आज आये 5084 नए मामले
वहीँ मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मीडियकर्मियों हेतु अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। महानिदेशक सूचना द्वारा जारी आदेशों में उन्होंने प्रत्येक जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है की वह संलग्न प्रारूप में सूचनाएं एकत्र कर व्हाट्सप्प ग्रुप कोविड -१९ में प्रतिदिन सायं तक सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित का कोरोना से हुआ निधन
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – उत्तराखंड ने खोया एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में शासकीय कार्यालय अब 28 तक के लिए बंद
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.