उत्तराखंड मौसम अपडेट – झमाझम बारिश, 07 जनपदों में येलो अलर्ट जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल में पिछले 24 घंटे में 72 एमएम रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई वहीं विकासनगर 46 mm और उत्तरकाशी पुरोला में 24mm वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आज मंगलवार को राज्य के नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,हरिद्वार ,पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है वही शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की भी संभावना है

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 23 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया 23 जून तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की संभावना है।
23 जून के बाद प्रदेश के अनेकों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का औरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जताया है ।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 23 जून से प्रदेश में प्री–मानसून सावर शुरू होने की संभावना है। वहीं 24 जून के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page