उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मनाया गया नैनीताल जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मंगलवार को जिले भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा अर्चना कर पर्व मनाया, स्कूलों, कॉलेजों में छात्र छात्राओं ने पौध रोपण कर पर्यावरण को साफ और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। वहीं जिले के विभिन्न इलाकों में जिला प्रशासन की टीम,अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने एक पेड़ माँ के नाम थीम पर जिले भर में वृहद पौध रोपण किया।जिले में इस मानसून सीजन में लगभग 05 लाख 30 पौधे लगाने का लक्ष्य है वहीं आज लगभग एक लाख पौधों का रोपण किया गया।

हल्द्वानी नगर निगम पार्क नैनीताल रोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को अपनी मंगल कामनाएं भेंट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्पएक वृक्ष मां के नाम को जीवंत रूप देने के लिए हम सब वचनबद्ध हैं। निश्चित रूप से हरेला हरियाली का त्योहार है यह उत्तराखंड के विशिष्ट त्योहारों में से एक है। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में 30 पेड़ अनिवार्य रूप से लगाने चाहिए क्योंकि हर मनुष्य अपने जीवनकाल में लगभग 30 पेड़ो के बराबर ऑक्सीजन को ग्रहण करता है। हम सभी को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लोक पर्व हरेले की बधाई देते हुए हल्द्वानी के पेयजल निगम कार्यालय, नगर निगम पार्क में छायादार, बेलदार पौधों का रोपण किया। साथ उपस्थित सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आज हरेला पर्व धूमधाम के साथ और वृहद स्तर पर राज्य के दोनों मण्डल में पौध रोपण कर मनाया जा रहा है।बताया कि वर्षाकाल के दौरान पूरे कुमाऊं में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही प्राधिकरण वाले क्षेत्र सरकारी भूमि, सड़कों के दोनों तरफ लता, बेल वाले फूल लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को पेयजल निगम के कार्यालय से की।कहा कि हल्द्वानी में लता, बेल, फूल लगाने से आने वाले सालों में हल्द्वानी को फूलों के शहर के रूप में नई पहचान मिल सकेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : युवाओं को वायुसेना से जोड़ने के लिए अग्निवीर और वायुवीर भर्ती की प्रक्रिया की दी जानकारी

डीएम वंदना सिंह ने भी नगर निगम पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया। कहा कि हमें प्रण लेना होगा कि हम पौधों को लगाने के साथ साथ संरक्षित भी रखेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और ऑर्गेनिक चाय, सुगंधित तेल, वनस्पति प्रजाति के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकासखंड ओखलकांडा के स्वयं सहायता समूह जय दुर्गा एसएचजी, ओखलकांडा के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही वन संरक्षण, संवर्धन और वनों को वनाग्नि से बचने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए अतुलनीय कार्यों के लिए भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हल्द्वानी नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सफाई निरीक्षकों, पर्यावरण मित्रों और सफाई नायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन

इसी क्रम में आज कोटाबाग, रामनगर, ओखलकांडा, भीमताल, रामगढ़, बेतालघाट, धारी, हल्द्वानी ब्लॉक में वन विभाग, उद्यान विभाग, खंड विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी भवन, विद्यालयों, ग्रामीण- शहरी आदि इलाकों में 33 से अधिक स्थानों में पौध रोपण किया जिसमें फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। साथ ही रोपे गए पौधो की देख रेख और संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

इस दौरान कार्यक्रम में नैनीताल विधायक सरिता आर्या, हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिलाधिकारी वंदना सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, एस ई मृदुला सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, ईई ए के कटारिया, ज्योति पालनी, तहसीलदार सचिन कुमार, उपनिदेशक खेल राशिका सिद्धिकी, एसडीओ ममता चंद, शशि सिंह सहित स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page