सैनिक स्कूल पहुची विजय मशाल, हुआ भव्य स्वागत
सेना के काफिले के साथ भारी सुरक्षा में पहुची मशाल।
शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विजय मशाल का शुक्रवार को घोड़ाखाल के सैनिक स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। मुख्य गेट पर उप प्रधानचार्य टी रमेश कुमार व एनसीसी कैडेट सौरभ , राहुल, शालिनी, राखी ने मशाल का स्वागत किया। यहां कैडेट मशाल को हाथों में लेकर कैम्प्स पहुचे, जहां प्रधानाचार्या डॉ कर्नल स्मिता मिश्रा ने विजय मशाल का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे उप प्रधानचार्य ने 1971 में भारत द्वारा पाकिस्तान पर विजय प्राप्ति की शौर्य गाथा को बताया। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर 1971 की लड़ाई को 50 वर्ष पूरे हो गए है। भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लड़ाई में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिको ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक पर जलने वाली विजय मिशाल प्रधानमंत्री ने चारों दिशाओं को भेजी थी। 1971 में परमवीर चक्र, महावीर चक्र विजेताओं के गावों सहित देश के विभिन्न भागों में ले जाया जा रहा है। इसके अलावा इनके गांवों की मिट्टी को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मारक ले जाया जाएगा।
प्रधामाचार्या डॉ कर्नल स्मिता मिश्रा ने बताया कि नायब सूबेदार दिलीप दिल्ली से विजय मशाल को लेकर आये है। इससे पहले मशाल के मुख्य शहर में निकलने पर लोगो मे जोश भर दिया। मशाल व सेना के काफिले को देख लोगो ने भारत माता जय के नारे लगा मशाल का स्वागत किया। सूबेदार दिलीप ने बताया कि नैनीताल जिले में उन्हें मशाल घुमाने की जिम्मेदारी दी गयी है । बताया कि शनिवार को नैनीताल में विजय मशाल कार्यक्रम पेंटिंग व क्वीज प्रतियोगिता में जीते गए कैडेटों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में लाया जाना गौरव का विषय है। यहां के कैडेट देश भक्ति के लिए समर्पित हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.