उत्तराखण्ड की नदियों की परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

उत्तराखण्ड की नदियों की परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

उत्तराखण्ड की नदियों की परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – उत्तराखण्ड की नदियों की परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत का आभार प्रदेश के पेयजल मंत्री श्री बिशन सिह चुफाल ने किया। भारत सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ऊधम सिंह नगर की विभिन्न सहायक नदियों, भेला, ढेला, किच्छा, नंधौर, पिल्खा और कोसी के कायाकल्प के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर पेयजल मंत्री श्री चुफाल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार प्रकट किया।


श्री चुफाल ने कहा कि, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की समिति की बैठक में उत्तराखण्ड में 06 प्रदूषित नदियों के स्ट्रेच के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इस विषय पर श्री चुफाल द्वारा पिछले माह केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट कर उपरोक्त नदियों के अलावा गंगा नदी की सहायक नदियां काली गंगा, रामगंगा, सरयू, जमरानी, रिस्पना, लोहावती, सौंग आदि की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें छः नदियों की परियोजना की स्वीकृति मिल गयी है, उन्होने कहा अन्य सहायक नदियों के संवर्धन की स्वीकृति भी यथाशीघ्र मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित


नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऊधम सिंह नगर में (आई. एण्ड डी.) योजना (ढेला नदी) फेज-1 के लिए 199.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना के तहत 30.30 एम.एल.डी. की कुल उपचार क्षमता के लिए 9 एस.टी.पी. का निर्माण किया जाएगा, वहीं कुल 17 नालों की टैपिंग भी की जाएगी। यह परियोजना 6 नदियों (प्रदूषित) के स्ट्रेच को कवर करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page