आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो कर लूंगा आत्महत्या, कोतवाली में किया प्रदर्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , रामनगर ( nainilive.com )- आठ जुलाई शुक्रवार की रात ग्राम टांडा मल्लू में शिवलालपुर रिउनिया निवासी मनोज कुमार की मौत को लेकर राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाद्यक्ष अमिता लोहनी के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाली में धरना दिया। पुलिस मनोज की मौत को सड़क दुर्घटना बता रही है, जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। मनोज के पिता ने चेतावनी दे दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तार न हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे।


आठ जुलाई को मनोज सड़क पर घायल मिला था। रामनगर सरकारी चिकित्सालय में उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पत्नी पूनम ने पति के दोस्त मुकेश, घनश्याम व व्यास के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया गया था। तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज है। कोतवाल आशुतोष कुमार का घेराव करते हुए लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया हैं। मृतक के पिता ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे। उनका कहना है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और सिर पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया सड़क हादसा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल वन्दना सिंह ने दिए हल्द्वानी शहर में पेयजल की गुणवत्ता की जांच के आदेश , टीम ने लिए सैंपल

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता लगा कि मामला सड़क दुर्घटना का है, लेकिन परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में निष्पक्ष जांच होगी और किसी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा। जबकि परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। इस दौरान मृतक के पिता हरपाल सिंह, पत्नी पूनम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यतिन रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन बिष्ट, एबीवीपी नेता ईशांत चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि संजय कनोजिया, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष मीमांसा आर्य, पूर्व प्रधान मंजू चौहान आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेक्षक गगनदीप बरार ने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page