एटीआई में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संस्थान प्रशासन से नाराज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

एटीआई में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संस्थान प्रशासन से नाराज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

एटीआई में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संस्थान प्रशासन से नाराज कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

तीन दिन के लिए कार्यालय हुवा बंद।

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- एटीआई में प्रशिक्षण करने आए दो अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि के बाद संस्थान के कर्मचारियों ने एटीआई प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों द्वारा एटीआई निदेशक का घेराव करते हुए कहा कि संस्थान प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

शुक्रवार सुबह से ही एटीआई के कर्मचारी कामकाज छोड़कर परिसर में आ गए और उन्होंने संस्थान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

अध्यक्ष नीमा असवाल ने बताया कि सभी कार्यालयों में 75 प्रतिशत कर्मचारियों की ही मौजूदगी प्रसाशन ने तय की थी जबकि एटीआई में शुरू से ही सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा। उन्होंने कहा कि तीन दिन के लिए पूरे परिसर को बंद करना चाहिए और उनके संपर्क में आए सभी लोगो के टेस्ट होने चाहिए।

निदेशक राजीव रौतेला से कर्मचारियों की वार्ता में तय हुआ कि चल रही ट्रेनिंग 8 तारीख से होने वाली ट्रेनिंग 15 तारीख से होगी वही 3 दिन के लिए एटीआई को पूर्ण रूप से बंद करा दिया गया है व सभी कर्मचारी अपने टेस्ट कराएंगे।

इस दौरान उर्बादत्त जोशी, मनोज कुमार गोधन सिंह अखिलेश यादव कृष्ण सिंह बोरा राम किशोर सुरेश चंद्र नरेंद्र सिंह नेगी लता जनोटी पूजा आर्य राकेश पंत रमेश चंद्र संजय आर्य प्रेम चंद्र कृष्ण कुमार जगत सिंह बिष्ट आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page