युवा कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बसों के संचालन पर किराया बढ़ाये जाने के विरोध में नगर युवा कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को नगर के मल्लीताल पंत पार्क में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव ने बताया कि जिस तरह प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, व प्रदेश में रिक्त पदों को भरने व नए पद सृजित करने में त्रिवेंद्र सरकार पूर्णतया फैल हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

उन्होंने कहा कि आम जनता पर महंगाई की मार डाल दी है जो परिवहन किराया दोगुना कर दिया है इसका अतिरिक्त भार भी लोगो पर पड़ेगा। जब सरकार को परिवहन विभाग को आर्थिक सहायता व सभी प्राइवेट वाहन स्वामियों की आर्थिक मदद करनी चाहिए थी। लेकिन इस डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को विकास रूपी ट्रैक से उतारकर जनता को महंगाई के अंधेर पटरी पर धकेल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

उन्होंने कहा युवा कांग्रेस इसका पूर्ण विरोध करती है, सरकार को अपने फैसले बदलने होंगे अन्यथा यही युवा इस सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरेगा, व एक जन आंदोलन का उदय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इस दौरान सैफी, शहिल खान,नितिन जाटव, जुनैद,परवेज,उस्मान,हैप्पी,शारुख अंसारी,विक्की आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page