निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – मोकुश फाउंडेशन एवं हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आज एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं स्वास्थय शिविर का आयोजन बाल्मीकि मंदिर , हरिनगर , तल्लीताल में प्रातः १० बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर २ बजे तक चला , जिसमे काफी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया।

आयुष आपके द्वार – आयुर्वेदा से हर रोग का संभव इलाज की भावना के साथ शुरू किये इस शिविर का उद्देश्य आयुर्वेदा के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन व् उपचार प्रदान करना है. आज के शिविर में हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक , तल्लीताल की डॉ. हिमानी पांडेय ( आयुर्वेदाचर्या ) द्वारा लोगो का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया और साथ ही शिविर में निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग १०० लोग लाभान्वित हुए.

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

शिविर को सफल बनाने में नागार्जुन आयुर्वेदा के जी. एन. जोशी , आयुकल्प फार्मा के प्रकाश कविदयाल , एवं सांडू फार्मा का विशेष सहयोग रहा. मोकुश फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनीष पंत और संदीप बिष्ट ने बताया की आगे भी प्रत्येक रविवार उनकी संस्था द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर में भाजपा के मंडल मंत्री राहुल पुजारी , बाल्मीकि सभा नैनीताल के महासचिव दिनेश कटियार, महेंद्र सिलेलान, धीरज कटियार, विनय त्रिपाठी, प्रतीक जोशी, गोविन्द सिंह, नवीन जी , सहित फाउंडेशन के मनीष पंत , संदीप बिष्ट , अंचल पंत, मोहित बनवाल , कारन पवार ,नितीश , दीपांक, आदि उपस्थित थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page