राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना संकट में मदद को लेकर जारी किये मोबाइल संपर्क नंबर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव से ही दैवीय एवं मानवीय आपदाओं , दुर्घटनाओं, महामारी , बाढ़-भूकंप आदि के समय समाज की हर प्रकार से मदद एवं सहयोग करता है। वर्तमान में भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय भी संघ सरकार, प्रशासन एवं समाज के साथ सदैव खड़ा है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नैनीताल भी अपनी शाखाओं के कार्यकर्ता / स्वयंसेवकों के माध्यम से लॉक डाउन के अनुपालन का आग्रह समाज में कर रहा है। प्रेस को जारी प्रेस नोट में नैनीताल जिले के जिला कार्यवाह उत्तम नयाल ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हम भी स्वयंसेवक के रूप में तथा भोजन सामग्री के रूप में समाज में सहयोग करेंगे। स्थानीय प्रशासन की हर प्रकार से मदद करेंगे । आप कभी भी निम्न नंबरों पर संपर्क करें । हमारी सेवा सदैव उपलब्ध रहेगी। हम सावधानियों का पूर्ण पालन कर रहे हैं ।
संपर्क सूत्र-
उत्तम नयाल ( जिला कार्यवाह ) – 9410581900
मनोज जी – 9917461000
सर्वप्रिय जी – 9412084105
इंद्र सिंह जी – 9690445062
रमेश जी – 9627591433
गोविन्द जी – 7351006362
अखिलेश जी – 9837643451

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page