कोरोना को हराने के लिए भारत स्काउट गाइड जिला संस्था नैनीताल के साथ राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल इकाई ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com)- हल्द्वानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों (वास्तविक कोरोना वारियर्स) को 100 किट भारत स्काउट एवं गाइड नैनीताल जिले के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल इकाई के पदाधिकारियों, सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से डा० जोगेन्दर सिंह पाल महापौर नगर निगम हल्द्वानी, सी०एस० मर्तोलिया नगर आयुक्त हल्द्वानी, डा० मनोज काण्डपाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी हल्द्वानी, विजेंद्र सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी, दीपक बुढ़लाकोटी सहायक लेखाकार, अमोल असवाल सफाई निरीक्षक की उपस्थिति में वितरण किये गए, तथा 100 सैनिटाईजर किट जिसमें एक सैनिटाईजर, मास्क, दस्ताने, साबुन, हैण्ड टावेल हल्द्वानी में बने कोरेनटाइन केन्द्रों हेतु एस डी एम हल्द्वानी विवेक राय, तहसील कर्मचारी हीरा पवार को प्रदान किये गए. जिला सचिव भारत स्काउट/गाइड नैनीताल आर० एस० जीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 हेतु स्काउट/गाइड के राष्ट्रीय अभियान संकल्प पर प्रादेशिक संस्था की प्रेरणा एवं जिला मुख्य आयुक्त/मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता के निर्देशन, जिला आयुक्त स्काउट/जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल हीरालाल गौतम, जिला आयुक्त गाइड नैनीताल गौरा देवी देव समस्त जिला संस्था व नगर/ब्लॉक इकाइयों के माध्यम से विविध क्षेत्रों में शासन प्रशासन के सहयोग से कार्य चल रहा है.

इस मुहिम में राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल इकाई के जिला मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट एवं सभी पदाधिकारियों, सदस्यों का सामुहिक सहयोग प्राप्त हो रहा है, कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सीमा सेन, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र पाठक, नगर सचिव हल्द्वानी राजीव शर्मा, ब्लॉक सचिव हल्द्वानी उमेश तिवारी, ब्लॉक सचिव कोटाबाग कमलेश सती, रेखा धानिक पूर्व महिला संगठन मंत्री रा०शि०सं० नैनीताल, नमिता पाठक पूर्व महिला उपाध्यक्ष रा०शि०सं० नैनीताल का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए जिला सचिव स्काउट/गाइड आर० एस० जीना व जिला मंत्री रा० शि०सं० नैनीताल जगदीश सिंह बिष्ट ने इस मुहिम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए समस्त सदस्यों, प्रेरकों, सहयोगी जनों के प्रति बहुत बहुत साधुवाद दिया और बताया कि आगे भी इस विपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्र हित में सामुहिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्काउट/गाइड संस्था व राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल प्रतिबद्ध रहेगी.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page