क्रिकेट और पॉलिटिक्स में कुछ भी हो सकता है: नितिन गडकरी
मुंबई (nainilive.com)- महाराष्ट्र में आज बनी बीजेपी सरकार पर केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी लीडर नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया है. नितिन गड़करी ने कहा है -Anything can happen in cricket and politics यानी क्रिकेट और पॉलिटिक्स में कुछ भी हो सकता है.
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्विस्ट आ गया, जब सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ उनके साथ अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद शपथ ली है.
राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से बातचीत में काफी वक्त जाया हो रहा था. और वैसे भी तीन दलों का एक साथ सरकार बनाने से बेहतर था कि बीजेपी के साथ जाकर महाराष्ट्र को स्थिर सरकार दें.
हालांकि बीजेपी की बनी नई सरकार पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक साथ दिखाई दे रहे हैं और तीनों पार्टियां एक सुर में यही बयान दे रही हैं कि अजित पवार ने विधायको के सिग्नेचर किए का गलत उपयोग किया है.
बता दें कि आज सुबह करीब 8 बजे देवेन्द्र फडणवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एनसीपी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.