जिलाधिकारी सविन बंसल ने उठाया नैनीताल जिले की वन पंचायतों को सुदृढ बनाने का बीड़ा
नैनीताल (nainilive.com)- जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद की वन पंचायतों को सुदृढ बनाने का बीड़ा उठाया है। जिलाधिकारी श्री बंसल के सक्रिय व सफल प्रयासों से जनपद में कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े वन पंचायतों में शतप्रतिशत सरपंचों का निर्वाचन कराया गया। आगामी 12 फरवरी दिन बुद्धवार को नव निर्वाचित सरपंचों को उनके अधिकार, कार्य, वित्तीय अधिकारी एवं धनराशि उपलब्धता के बारे में भीमताल कन्ट्रीइन में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में वृहद जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा वन सरपंचों को विस्तृत जानकारियाॅ दी जायेंगी।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने जब नैनीताल जनपद मे जून में योगदान दिया था तब 485 वन पंचायतों मे से मात्र 70 वन पंचायतों में वन पंचायत सरपंच चुने गये थे। जुलाई से जिलाधिकारी ने तत्परता के साथ शतप्रतिशत 485 वन पंचायतों में वन सरपंचों का चुनाव कर वन पंचायतो को सक्रिय किया।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि वन पंचायतो को और सक्रिय करने तथा वन पंचायत सरपंचों को उनके अधिकार व कार्यो की जानकारी देने हेतु शीघ्र कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला मे वन सरपंचों को उनके वित्तीय अधिकारों से भी भिज्ञ कराते हुये राॅयल्टी व अन्य मदों मे प्राप्त धनराशि व्यय की जानकारियाॅ दी जायेंगी। वन पंचायतों के सक्रिय होने के साथ ही वन सरपंचों को अपने अधिकारों आदि की जानकारी होने के उपरान्त वनाग्नि काल में आग पर नजर व नियंत्रण रखने हेतु वाचर की तैनाती के साथ ही वन पंचायतों का विकास एवं अनुरक्षण होगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.