यूपीसीएल का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
देहरादून ( nainilive.com ) – देहरादून में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का अवर अभियंता 75000 /- की रिश्वत लेते रेंज हाटों गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के आधार पर यह बताया गया है कि देहरादून के एक शिकायतकर्ता के द्वारा दिनांक 15.01.2020 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को इस आशय का दिया कि अपने घर पर स्थायी विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत पोल लगवाने के सम्बन्ध में विघुत वितरण उपखण्ड सेलाकुई में आवेदन किया गया था जिसमें विद्युत वितरण उपखण्ड सेलाकुई के जेई मुनीश कुमार द्वारा विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत पोल लगाये जाने हेतु 85000/-रू0 की मांग की गयी। शिकायतकर्ता द्वारा अनुरोध किया कि उक्त धनराशि अधिक है, इसे कम कर लो, जिस पर जेई श्री मुनीश कुमार द्वारा 75000/- रू0 में कार्य करने की बात की व पैसे देने पर ही कार्य होने की बात कही। इसके उपरान्त शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर के कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुॅचा जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था, मजबूरी में रिश्वत देने को तैयार हुआ और अपने प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही चाहता है। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा शिकायतकर्ता केे शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच एंव गहन अभिसूचना संकलन से आरोप सही पाते हुये नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिसमे आज दिनांक 17.01.2020 को आरोपी जेई श्री मुनीश कुमार विद्युत वितरण उपखण्ड सेलाकुई देहरादून को सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा आज सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से राजकीय कार्य करने के एवंज में रू0 75000/- की रिश्वत लेते हुए विद्युत वितरण उपखण्ड सेलाकुई कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर धारा-7(ए)भ्र0नि0अधि01988 यथा संशोधित 2018 के अन्तर्गत अपराध पंजीकृत किया गया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.