12 किमी पैदल चलकर डीएम पहुँचे बेतालघाट ब्लॉक के खिलाड़ गांव

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , बेतालघाट/नैनीताल ( nainilive.com )- लाकडाउन के कारण बाधित हुये बहुउददेशीय शिविर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पुनः शुरू कर दिये गये है। स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होने पर आनलाॅक हुआ जिसके मददेनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खण्ड बेतालघाट के दुर्गम ग्राम खिलाड मे शुक्रवार को विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदो का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेको समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया।

भोर की किरण के साथ ही जिलाधिकारी बंसल ने प्रातः 7 बजे से खिलाड के लगभग 12 किमी दुर्गम एवं पहाडी रास्ते की खडी चढाई पार करते हुये अपनी मौजूदगी खिलाड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज कराई। उनके साथ जिले के आला अफसर भी शिविर मे पहुचे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बुजुर्ग बच्चे महिलाये खुशी से झूम उठे और उन्होेने गर्मजोशी के साथ युवा जिलाधिकारी श्री बंसल का भव्य स्वागत किया। शुक्रवार की भोर से ही जिलाधिकारी खिलाड मे जाने के लिए तत्पर दिखे।

जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगो को उनके क्षेत्र में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने तथा उन्हें यह विश्वास बनाए रखने की वह मुख्यधारा का ही भाग है इसके लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा एक मुहिम चलाकर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार कैंप आयोजित कर जनता को लाभान्वित किया जा रहा था। जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शासन तथा उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती रही है मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी की इस पहल से प्रभावित होकर अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों से भी यह अपेक्षा की है कि वह भी दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करें क्योंकि इस प्रकार के कैंपों के आयोजन से जनता अपने ही क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होती हैे जिससे शासन प्रशासन एवं सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के फील्ड में पहुंचने से अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे ऊर्जा का संचार होने के साथ ही कार्यप्रणाली में निखार आता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

राजकीय उच्ततर माध्यमिक विद्यालय खलाड मे आयोजित बहुउददेशीय शिविर मे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने क्षेत्रवासियों की मांग पर रा.उ.मा वि. खलाड में एक लाइबे्ररी कक्ष, विद्यालय की चाहरदीवारी, एक कम्प्यूटर जिला योजना से स्वीकृति किये तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत 07 आंगनबाडी केन्द्रो मे वाॅलपेटिंग एवं फर्नीचर हेतु 5-5 हजार रूपये की स्वीकृति भी दी साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर एएनएम सेन्टर हेतु शासन को स्वीकृति हेतु पत्र लिखने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की जनता से संवाद करने व उनकी समस्याओ के निस्तारण हेतु दूरस्थ क्षेत्रों में शिविरो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की जनता सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी कम होने के कारण लाभ से वंचित रहती है। इसलिए ऐसे शिविरोे से उन्हें जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी हो पाती है साथ ही उनकी समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण होता है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे अपने -अपने क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करें और जनसंवाद कर उनकी समस्यायें सुनें व उनका त्वरित निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें ताकि दूरस्थ गरीब जनता को तहसील,ब्लाक व जिला मुख्यालय के चक्कर ना काटने पडें।

बहुउददेशीय शिविर मे लगभग 67 समस्यायें पंजीकृत हुई जिसमें से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो ंको भेजे गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिविर में आयी समस्याओ को त्वरित निस्तारण कर उन्हे अवगत करायें। शिविर में आंगनबाडी बच्चो को श्री बंसल द्वारा स्वच्छता किट वितरित किये गये तथा सात आंगनबाडी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 05 महिला स्वयं सहायता समूह स्वयं सहायता समूह जागरूक, स्वयं सहायता समूह पार्वती, स्वयं सहायता समूह गायत्री, स्वयं सहायता समूह आरती तथा स्वयं सहायता समूह चमेली को 1-1 लाख के सीसीएल चैक वितरित किये गये।

शिविर में 115 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, 23 आधार संशोधन एवं 02 नये आधार कार्ड बनाये गये, 22 आधार हेतु आवेदन लिये गये। पूर्ति विभाग गया 03 राशन कार्ड संशोधन किये गये, 01 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया, 07 लोगो को श्रम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन फार्म भरवाये गये, 18 सेवायोजन फार्म भरे गये, 02 दिव्यांग विशिष्ट पहचान पत्र, 03 विधवा पेंशन फार्म भराये, 07 पेंशन सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण किया गया और 22 विभिन्न पंेशन फार्म वितरित किये गये तथा 07 आय, 01 स्थाई, 01 जाति, 38 बीपीएल फार्म भरे गये तथा 13 परिवार रजिस्टर नकल वितरित किये, 03 वोटर आईडी फार्म भरवाये गये,कृषि,उद्यान विभाग द्वारा 08 लोगो को कृषि यंत्र दिये तथा 17 काश्तकारो को बागवानी एवं कृषि के बारे मे जानकारियां दी गई। जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा 6-6 बिल जमा किये गये तथा जलसंस्थान द्वारा 01 जलसंयोजन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

शिविर मे रंजीत सिह ने भूमि सुधार कार्य व जंगली जानवरों से फसल बचाव हेतु चाहरदीवारी स्वीकृति करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को नरेगा में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये साथ ही नन्दन सिह ने आवास ध्वस्त होने की बात कहते हुये आवास की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को जाॅबकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना मे प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। शिविर में क्षेत्र की जनता ने पाठकटार से खराड तक सडक की मांग रखी जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि सडक का सर्वे कर लिया गया है प्रस्ताव वनभूमि स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है सैद्वान्तिक स्वीकृति के उपरान्त डीपीआर बनाई जायेगी। उप प्रधान सिरोडी ने ग्राम विकास अधिकारी के कार्य ना करने की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गामा देवी एवं दानसिह ने गौशाला बनाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा से कार्य कराने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये।

ब्लाक प्रमुख आन्नदी बधानी ने खलाड में एएनएम सेन्टर खोलने की मांग रखी। प्रधान नीरू बधानी व अभिभावक संघ ने रा.उ.मा.वि मे अतिरिक्त लाइबे्ररी कक्ष, स्कूल की चाहरदीवारी, नये कम्प्यूटर की मांग रखी। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला योजना से स्वीकृति की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पानकटारा राजकीय प्राइमरी विद्यालय में लघु चैपाल लगाई जिसमे क्षेत्रीय जनता से जनसंवाद कर जनसमस्यायंे सुनी। क्षेत्रवासियों ने नई सडक कटने से उसके मलूवे से उनकी सिचाई व पेयजल गूल ध्वस्त हो गई है उन्होने 900 मी गूल मे तीन इंच पाइप डालने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग के अधिकारियो को जिला योजना में आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। क्षेत्रवासियो व प्रधान त्रिलोक सिह द्वारा प्राथमिक विद्यालय पानकटारा का जीर्णशीर्ण भवन का ध्वस्तीकरण कराने तथा अतिरिक्त कक्षा-कक्षो की छत मरम्मत की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर भवन ध्वस्तीकरण पत्रावली प्रस्तुत करने के साथ ही छत मरम्मत का आंगणन जिला योजना मे प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये साथ ही प्रधान ने पानकटारा मे एएनएम सेन्टर खोलने की मांग रखी व निणर्माधीन सडक से पानकटारा गांव तक 1 किमी सडक बनाने की भी मांग रखी साथ ही कट रही रोड का मुआवजा किसानो को दिलाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियन्ता को जांच कर मुआवजा प्रस्ताव बनाने व रोड सर्वे करने के निर्देश दिये।

बहुउददेशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख आनन्दी बधानी, ग्राम प्रधना नीरू बधानी,मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई एएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तरूण कुमार टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट के अलावा बडी संख्या ग्रामवासी मौजूद थे। बहुउददेशीय शिविर मे विभिन्न विकास योजनाओ से सम्बन्धित विभागीय स्टाॅल भी लगाये गये जिसका लाभ लोगोें ने लिया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page