महाराष्ट्र के सतारा में घर पर 4 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप, मृतकों में 2 बच्चे और माता-पिता शामिल

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (nainilive.com) –  महाराष्ट्र के सतारा जिले के पाटन से शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां एक मकान में दो बच्चों के साथ एक परिवार चार सदस्यों के शव मिले हैं. सतारा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू दी है. स्थानीय पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सतारा के पाटन तालुक के संणबुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव उनके घर में मिलने से हड़कंप मच गया है. घर में माता-पिता और उनके दो बच्चे मृत मिले है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या हत्या? पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी है.

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

बताया जा रहा है कि यह एक किसान परिवार है. परिवार के चार सदस्यों के शव संदिग्ध हालत में पाए जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई हैं. गांव वालों का दावा है कि रात को परिवार एक साथ सोया था. लेकिन सुबह होने के बावजूद भी कोई घर से बाहर नहीं निकला. इस बीच घर में उनके फोन भी लगातार बज रहे थे. इससे ग्रामीणों को गड़बड़ी का शक हुआ और उन्होंने एकजुट होकर घर का दरवाजा खोला. जिसके बाद यह चौंकाने वाली घटना सामने आई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव मोहन पंत ने डीएसबी परिसर में छात्रों से किया संवाद

मृतकों की पहचान आनंद जाधव, उनकी पत्नी सुनंदा जाधव, बेटे संतोष जाधव और विवाहित बेटी पुष्पलता धस के तौर पर हुई हैं. हालांकि, शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और. घटना के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चारों की मौत का कारण जानने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है. पड़ोसियों व रिश्तेदारों के बयान दर्ज किये जा रहे है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page