50 हजार लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगने का इंतजार
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोरोना के दोनों टीके लगना जरूरी हैं लेकिन टीकों की कमी के चलते अभी तक कई लोग ऐसे हैं जिनकी समय सीमा आने के बाद भी उनको कोरोना का दूसरा टीका नहीं मिल पा रहा है।
जिले में अभी तक 5.45 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से केवल 3.50 लाख लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लग पाए हैं। करीब 50 हजार लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना का दूसरा टीका लगाने की तिथि आ गई है। लेकिन टीकों की कमी होने के चलते उनको टीका नहीं लग पा रहा है। जिस धीमी गति से टीकाकरण हो रहा है। उस हिसाब से लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगवाने के लिए 84 नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा दिन का समय लगेगा।
हालांकि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा का कहना है कि कोरोना का दूसरा टीका लगने में अगर देरी होती है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह भी उतना ही असरकारक है। इधर लोगों के लिए बड़ी दिक्कत का कारण स्वास्थ्य विभाग की ऑन द स्पॉट आकर टीका लगवाने की रणनीति है। केवल सोमवार को ही स्लॉट के तहत टीके लगाए जाएंगे इसके बाद फिर से ऑन द स्पॉट आकर ही टीके लगाए जाएंगे। इस वजह से बुजुर्गों को बहुत दिक्कत हो रही है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.