हल्द्वानी में किशोर सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे 7 बच्चे

हल्द्वानी में किशोर सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे 7 बच्चे

हल्द्वानी में किशोर सुधार गृह से फिल्मी अंदाज में भागे 7 बच्चे

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी में आज सवेरे चोरी के अपराध के मामलों में सुधार गृह में रखे गए सात नाबालिग बालक पूरी फ़िल्मी स्टाइल में फरार हो गए है। बीती रात्रि हुई इस घटना का आज सवेरे पता चलते ही हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी के मामलों में किशोर संप्रेषण गृह में भवन के द्वितीय तल में रखे गए बच्चों ने खिड़की की ग्रिल टेढ़ी कर जाली फाड दी। जिसके बाद चादरों की रस्सी बनाकर नीचे उतर कर फरार हो गए। गुरुवार प्रातः जैसे ही बच्चों के फरार होने की सूचना मिली , पुलिस महकमे सहित किशोर सम्प्रेषण गृह में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद

यह भी पढ़ें : काम की खबर : इग्नू में नए एडमिशन व रि-रजिट्रेशन हेतु करें 31  मार्च तक आवेदन

हल्द्वानी में राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बाल अपराधियों के लिए किशोर संप्रेषण गृह ( सुधार गृह ) बनाया गया है। यहाँ पर जो नाबालिग अपराध करते हैं , उन्हें रखा जाता है , ताकि वह सुधर सकें। अभी वर्तमान में किशोर संप्रेषण ग्रह में 13 बच्चे रखे गए थे। संगीन अपराध करने वाले बच्चों को प्रथम तल में रखा गया है जबकि चोरी के मामलों के आरोपी बच्चों को द्वितीय तल में रखा गया था। बुधवार रात्रि को द्वितीय तल में रखे बच्चों ने खिड़की की ग्रिल को टेढ़ी कर उसमे लगी जाली को भी फाड़ दिया, और सोने वाली चादरों को एक दूसरे से जोड़कर रस्सी बनाई और फिर उसके सहारे एक-एक कर नीचे उतर गए। जिसके बाद सीढ़ी लगाकर चारदीवारी को पार कर फरार हो गए। यह पूरी घटना एक फ़िल्मी सीन की तरह हुई , जिसकी भनक तक किशोर सुधार गृह के प्रबंधन को नहीं लग पायी। आज प्रातः सर्वप्रथम चौकीदार महेंद्र पाल की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौक़ा मुआयना किया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिले की पुलिस कप्तान प्रीती प्रियदर्शिनी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे. भागे नाबालिगों की तलाशी का काम जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

यह भी पढ़ें :तीरथ सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के आदेश किये जारी

यह भी पढ़ें : नवनियुक्त मुख्यमंत्री उत्तराखंड का महिलाओं पर बयान हुआ विवादित

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : उत्तरांचल पंजाबी महासभा नैनीताल इकाई उत्कृष्ट योगदान के लिए आज आयोजित कर रही सम्मान समारोह

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी , केंद्रीय स्वाथ्य सचिव ने दिए आंकड़े

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page