नैनीताल में स्वास्थय सेवाओं के विस्तार क्षेत्र में जुडी बड़ी उपलब्धि , जिला चिकित्सालय में लगी सीटी स्कैन मशीन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में कल का दिन स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में उपलब्धि भरा रहा है। नगर के निवासियों की लम्बे आरसे से चली आ रही मांग को बीते दिवस चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही गैर सरकारी संस्था डॉक्टर्स फॉर यू ( Doctors for You ) के माध्यम से पूर्ण हो गयी है। डॉक्टर्स फॉर यू ( Doctors for You ) संस्था ने नैनीताल नगर के जिला चिकित्सालय बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय ( B.D. Pandey Hospital Nainital ) को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन दान की है। नई टेक्नोलॉजी वाली यह सीटी स्कैन ( CT SCAN ) मशीन अभीतक देशभर में केवल 10 ही लगी हैं ,जिनमें नैनीताल का बी० डी० पाण्डे हॉस्पिटल भी एक है।
नैनीताल में बीते दिवस आयोजित एक कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऑनलाइन इस सुविधा को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर गैर सरकारी संस्था डॉक्टर्स फॉर यू ( Doctors for You ) के कार्यकारी , नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल , मंडल अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह बिष्ट, श्रीमती विमला अधिकारी, मोहित रौतेला, के एल आर्य सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.