मुंबई के कांदिवली में जर्जर मकान ढ़हा, 12 लोगों को मलबे से निकाला, राहत कार्य जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (Mumbai)  nainilive.com – महाराष्ट्र के मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जर्जर मकान ढ़ह जाने से मकान में मौजूद अनेक लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलके बाद मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद कई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन ने कुल 12 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुंबई में आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम को सुबह 6.10 बजे ये सूचना मिली थी की कांदिवली वेस्ट की साबरिया मस्जिद के पीछे मौजूद एक मकान अचानक गिर गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Holi की छुट्टी में आ रहे हैँ नैनीताल, तो जाने यह ट्रैफिक plan

इस घटना की जानकारी के तुरंत बाद मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों और पुलिस को भेजा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और एजेंसियों की मदद से मौके पर मौजूद तीन लोग बाहर निकाल लिए गए. इसके बाद 9 और लोग मलबे से बाहर निकाले गए.

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking : नानकमत्ता गुरुद्वारा के कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या

अधिकारियों ने बताया कि स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ  की टीमों को भी भेजा जा रहा है, जिससे कि घटना के बाद फंसे लोगों तक जल्द मदद पहुंचाई जा सके. अब तक मलबे में फंसे 12 लोगों को बाहर निकाला गया है और किसी अन्य के भी फंसे होने के आशंका में उनकी तलाश की जा रही है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page