उत्तराखण्ड राज्य की नवाचार पालिसी हेतु स्टेकहोल्डर्स के सर्वेक्षण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
हल्द्वानी (nainilive.com ) – बुधवार को महिला डिग्री काॅलेज में उत्तराखण्ड राज्य की नवाचार पालिसी हेतु स्टेकहोल्डर्स के सर्वेक्षण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपनिदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग राजेन्द्र तिवारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी डा० बी० एस० राणा द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पहली बार राज्य एवं पूरे देश में विकास एवं गुणवत्तावर्धन हेतु आरम्भ की जाने वाली नवाचार पॉलिसी पर चर्चा के दौरान नियोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य की नवाचार पालिसी तैयार करने की कार्यवाही गतिमान है जिसे प्रभावी एवं व्यापक रूप से तैयार करने हेतु विभिन्न स्टेक होल्डर्स तथा विश्वविद्यालयों, इंजीनिरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक आई०टी० आई० स्टार्ट अप एमएसएमई अभियों आदि से जानकारी लेने तथा द्वारा बेस तैयार करने के लिए राज्य में एक सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के परिपेक्ष्य में विकास एवं गुणवत्तावर्धन कार्यक्रम पहले से ही चलाये जा रहे हैं।
अपर सांख्यिकी अधिकारी डा. बी०एस० राणा द्वारा प्राचार्या फॅकल्टी सदस्यों शोधार्थियों एवं छात्राओं से इनोवेशन प्लान सर्वे टीम को अधिक लाभदायक एवम् मूल्यवर्धित वनाने हेतु शिक्षा संस्थानों एवं औद्योगिक ईकाईयों को जोड़ने हेतु स्थानीय स्तर पर जानकारी नवाचार से एकत्रित करायी जानी है,ताकि इनका अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि ये एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि जिनकी गुणवता एवम् विकास के लिए योजनाएँ बनायी जाती है उनसे उनका मत जानकर इन्हें और ज्यादा नवाचारित ढंग से क्रियाचित किया जायेगा तो ये कार्यक्रम एवम् योजनाएं अधिक सार्थक हो पायेगी। प्राचार्या ने कार्यशाला में उपस्थित आगन्तुकों एवर प्रतिभागियों को धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में डा. ललिता जोशी डा. फकीर नेगी, डा० सरस्वती बिष्ट, मंजरी डा. बिष्ट, अभंजरी चैधरी, सपना पन्त, दीप शिखा आदि उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.