साईबर अपराध से पीडित व्यक्ति को वापस करायी गयी 49910 रूपये की धनराशि
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा आम-जनमानस के साथ हो रहे साईबर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये साईबर अपराधो की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम मे बीते दिवस दिनांक 25/03/2021 को शिकायतकर्ता पूरन चंद्र मेलकानी निवासी बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी उम्र लगभग 70 वर्ष द्वारा साइबर सेल बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी पहुंचकर स्वयं के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके बी.एस.एन.एल. मोबाइल नंबर पर एक SMS आया। जिसमें कहा गया कि आपका सिम का वैलिडिटी रिचार्ज समाप्त हो चुका है यदि इसे रिचार्ज नहीं कराया गया तो उक्त सिम नंबर बंद कर दिया जाएगा। अतः आप मात्र ₹10 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कीजिएगा। इस पर उनके द्वारा 10 रू का ऑनलाइन सिम का ट्रांजैक्शन/रिचार्ज करवा लिया गया। परंतु कुछ देर बाद धोखाधड़ी का एहसास होने पर अपने संबंधित बैंक में जाकर इस संबंध में जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि उनके बैंक खाते से कुल ₹49910 की धनराशि कट गई।
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि रूपये 49910/- को ब्लाक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे वापस कराया गया । पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया। केस के त्वरित निपटारे में साईबर सैल पुलिस टीम में निरी0 सुधीर कुमार (प्रभारी साईबर सैल), कानि0 सुरेश चन्द , कानि0 अरविन्द बिष्ट, कानि0 अशोक रावत शामिल थे।
यह भी पढ़ें : कल में निपटा लें बैंक के काम , आने वाले 7 दिन तक बंद रहेंगे बैंक
यह भी पढ़ें : उतराखंड की मूल अवधारणा को सार्थक करने का आ गया है समय – संतोष कबड़वाल
यह भी पढ़ें : नैनीताल : सभासद राहुल पुजारी की एक और अच्छी पहल
वहीँ नैनीताल पुलिस ने आम जन मानस से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना ATM का नम्बर Password, OTP, CVV नम्बर शेयर ना करें , अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। फेसबुक पर अन्जान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें, OLX पर आर्मी पर्सन बनकर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहें। अज्ञात व्यक्ति की वीडियो कॉल से सावधान रहें। आपका सिम बंद होने से संबंधित आए हुए text मैसेज पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल ना करें इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है । जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करे। साईबर अपराधो से बचने के लिए मात्र जानकरी ही बचाव है। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध/धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल साईबर क्राईंम सैल जनपद नैनीताल के हेल्पलाइन न0 -8171200003 पर कॉल करें।
यह भी पढ़ें : देश के टॉप 50 पुलिस कप्तान में एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी का नाम भी चयनित
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी नैनीताल ने दी होली की शुभकामनाएं सहित करी सतर्कता बरतने की अपील
यह भी पढ़ें : आयुक्त कुमाऊं मंडल ने दी प्रदेश वासियो को होली की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें : भानू पंत बनाये गए भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य
यह भी पढ़ें : देवेंद्र लाल बने आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री
यह भी पढ़ें : मीडिया सेंटर में सूचना विभाग ने मनाई होली
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.