लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- दिनाँक 21 और 22 अक्टूबर 2022 को लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेंट जोसफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटों द्वारा किया गया। प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सी0सी0 पंत जी रिटायर्ड प्रो0 भूगर्भ विज्ञान कुमाऊँ विश्विद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों द्वारा सामाजिक संदेश दिये गये। जिसमें अंग्रजी कविता का पाठ, रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना रश्मिरथी, शिक्षा के महत्व पर डान्स तथा बालीवुड गानों पर डांस का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके उपरान्त मेधावी छात्रांे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आल राउन्डर अवार्ड, मोस्ट पापुलर अवार्ड, मोस्ट रेगुलर अवार्ड, तथा विभिन्न हाउसों को विभिन्न ट्राफिया प्रदान की गयीं।
मुख्य अतिथियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के सफल व रोचक आयोजन के लिए खुशी जाहीर की। उन्होने छात्रों से। उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हंे विद्यार्थी जीवन का महत्व समझाया तथा उन्हें भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष प्रो0 श्री एच0 बी0 त्रिपाठी, बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह, सैन्ट मैरी कान्वेट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंपू साह, मोहित सनवाल, कैप्टन एच0सी0 साह, अतिथिगण, अध्यापकगण, अभिभावकगण तथा समस्त विद्यालय कर्मचारी सहयोग के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर मयंक रावत तथा मास्टर सुयश शर्मा ने किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.