आप प्रदेश प्रभारी ने कहा सांसद अनिल बलूनी अपनी सरकार से पिथौरागढ़ आपदा प्रभावित लोगों को भी दे 10 लाख का चेक
आप प्रदेश प्रभारी ने कहा सांसद अनिल बलूनी अपनी सरकार से पिथौरागढ़ आपदा प्रभावित लोगों को भी दे 10 लाख का चेक
संतोष बोरा, नैनीताल/सातताल (nainilive.com) – मिशन 2022 की ओर तेज़ी से बढ़ती आम आदमी पार्टी के कुनबे में कांग्रेस के पूर्व राज्य दर्जा मंत्री समेत कई बड़े नाम शुक्रवार सातताल स्थित कलेर आवास में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधाएक दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा जिस तरह से दिल्ली में घटना के शिकार हुए उत्तराखंड के युवक को दस लाख का चेक देने की बात कही थी। उसी तरह से उनको अपनी सरकार से पिथौरागढ़ आपदा प्रभावित लोगों को भी दस-दस लाख रुपये का चेक देकर उनकी मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की पार्टी है जो आम आदमी के लिये समर्पित है, दिल्ली मॉडल की तर्ज़ पर प्रदेश के विकास के लिये पार्टी काम करेगी, मिशन 2022 में प्रदेश की जनता को बेहतर नेतृत्व देना है।राज्य स्थापना के 20 वर्ष बाद आज भी प्रदेश की जनता को अच्छे इलाज के लिये दिल्ली लखनऊ क्यों जाना पड़ता है, जिसमें उसकी सारी जमा पूँजी ख़त्म हो जाती है, हम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर शिक्षा व्यवस्था यही उत्तराखंड में देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ने प्रदेश को ठगा है,आम आदमी ही आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करने वाली पार्टी है।उन्होंने कहा कि आप पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी काश्तकारों के बिजली व पानी के बिल पूरी तरह से माफ किए जाएंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.