ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के दाउद गैंग से कनेक्शन के खुलासे के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी

Share this! (ख़बर साझा करें)

जबलपुर (nainilive.com) –  मध्य प्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु व द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ जांच का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहा हैं. ताजा मामले में अब बिशप पीसी सिंह का अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन सामने आया है.

इस मामले में रायपुर के सीनेट के नितिन लॉरेंस ने आरोप लगाया है कि बिशप पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी के साथ संबंध है और पीसी सिंह ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए रियाज भाटी से किया था. लॉरेंस भाटी के अनुसार इस मामले का खुलासा उस समय हुआ था, जब पुलिस रियाज भाटी को किसी मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त रियाज के पास से मुंबई जिम खाना जमीन के एग्रीमेंट मिले थे. वहीं एग्रीमेंट सामने आने के बाद खुद को पाक-साफ दिखाने के लिए पीसी सिंह ने फादर को ही हटा दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

इसके साथ ही नितिन लॉरेंस का दावा है कि बिशप पीसी सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान में मिशनरी की लगभग सभी जमीनें बेच चुका है. इनमें अधिकांश वो जमीनें हैं जो सरकार से लीज पर ली गई हैं. बिशप पीसी सिंह को 35 मामलों में नामजद आरोपी बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

वहीं बिशप पीसी सिंह का दाउद गैंग से कनेक्शन का खुलासा होने के बाद प्रशासन के साथ ही खुफिया एजेंसियां सतर्क हो हैं और उन्होंने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जहां-जहां भी प्रदेश में मिशनरी की संस्थाएं हैं, वहां-वहां जांच में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तीन स्तर पर जांच करने के लिए कहा है. साथ ही प्रदेश के सभी ट्रस्टों की जमीनों की जांच कराने की भी बात उन्होंने की है. बैठक में एडीजी आदर्श कटियार और ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा मौजूद थे.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page