अंतरराष्ट्रीय महिला मंच की उत्तराखंड इकाई द्वारा अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – अंतरराष्ट्रीय महिला मंच ( उत्तराखंड इकाई) द्वारा अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन 9 अक्टूबर 2022 (रविवार)को अरूणोदय धर्मशाला नवाबी रोड में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री राघवेन्द्र ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि श्री हेम चन्द्र सकलानी, शिक्षाविद् डा. बीना मथेला, डॉ शशि जोशी और डॉ राधा बाल्मीकि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पलता जोशी ने की ।

कार्यक्रम में महान कथाकार, उपन्यासकार,कवि अमृता प्रीतम को समर्पित पुस्तक ” 21वी सदी की प्रतिभाशाली कवियित्रियां ” एवं ” उत्तराखंड रचनाकार विशेषांक” का लोकार्पण भी किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवि और कवियत्रियों ने बहुत सी सुंदर काव्य पाठ किया। इस समारोह में 25 रचनाकारों को अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान से अलंकृत किया तथा 8 रचनाकारों को” उत्तराखंड महिला रत्न सम्मान व 4 रचनाकारों को”उत्तराखंड साहित्य भूषण” सम्मान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

अमृता प्रीतम मैमोरियल अवार्ड सेरेमनी” में सम्मानित होने वाले रचनाकारों की सूची- “उत्तराखंड साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित होने वाले रचनाकार –– श्री हेमचंद्र सकलानी (वरिष्ठ साहित्यकार – देहरादून), “अमृता प्रीतम मैमोरियल अवार्ड” से सम्मानित होने वाले महिला रचनाकार -1- पुष्पलता जोशी “पुष्पांजलि” (हल्द्वानी)

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

2- डॉ बीना मथेला (हल्द्वानी )

3- डॉ राधा वाल्मीकि (पंतनगर)


4- डाॅ शशि जोशी “शशी”
(अल्मोड़ा)
5- डॉ संगीता पाहुजा
(दिल्ली)
6- डॉ प्रीति आर्या
(अल्मोड़ा)
7- डॉ नीतू भूषण तातेड
(मुंबई)
8- डॉ शालिनी शर्मा “मुक्ता”
(बरेली)
9- अंजनी द्विवेदी “काव्या”
(देवरिया – उत्तर प्रदेश)
10- गायत्री पाण्डेय
(ऊधमसिंह नगर)
11- दिव्या दुबे “सृष्टि”
(बुदनी – मध्य प्रदेश)
12- निशा सिम्मी
(साहेबगंज- झारखंड)
13- प्रियंका रस्तोगी
(बाराबंकी)
14- प्रीति मिश्रा
(गोरखपुर)
15- स्वाति कौशल
(दिल्ली)
16- सरिता पाण्डेय
(धनबाद)
17- सिंपल शर्मा
(जामनगर-गुजरात)
18- रजनी मिश्रा
(जयपुर

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

राष्ट्र गौरव सम्मान” से सम्मानित होने वाली प्रतिभा महिला– आशा शुक्ला( हल्द्वानी )

“उत्तराखंड महिला रत्न सम्मान” सम्मानित होने वाले महिला रचनाकार-

1- अनुजा कौशिक
(देहरादून)
2- तनु सिंह “जिज्ञासा”
(हल्द्वानी)
3- मुन्नी पंत
(हल्द्वानी)
4- डॉ मीनाक्षी प्रभाकर
(खटीमा – उत्तराखंड)
5-वंदना शर्मा
(हल्द्वानी)
6- विजय लक्ष्मी
(हरिद्वार)
7- सोनू उप्रेती
(हल्द्वानी)
8- हेमा आर्या “शिल्पी”
(अल्मोड़ा)

“उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान” से सम्मानित होने वाले रचनाकार-1- दीपा कांडपाल(काशीपुर- उत्तराखंड)2- दीपा पाण्डे(हल्द्वानी)3- नीलम नेगी(अल्मोड़ा)4- नीरज सिंह(टनकपुर- उत्तराखंड)

मंच संचालन श्रीमती मुन्नी पंत ने किया। कार्यक्रम में समाज सेविका आशा शुक्ला भी उपस्थित रही।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page