शारदा संघ व युग मंच की वार्षिक नाट्य कार्यशाला 20 जून से प्रारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की दो प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं शारदा संघ व युग मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति आयोजित होने वाली बाल नाट्य कार्यशाला 20 जून से प्रतिदिन सायं 7:00 बजे से 8:30 बजे तक शारदा संघ में आयोजित होगी। इस नाट्य कार्यशाला की प्रमुख विशेषता बाल व किशोर प्रतिभाओं को नाट्य कला के माध्यम से उनमें छुपी कला व प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाएगा और कला को बाहर लाकर उनके व्यक्तित्व विकास और बुद्धि कौशल को तराशने का विशेष प्रयास किया जाएगा।

Ad

इस नाट्य शिविर में प्रशिक्षण के दौरान बाल व किशोर कलाकारों द्वारा विशेषज्ञों की देखरेख में एक संदेश देने वाला नाटक भी तैयार किया जाएगा जिसका मंचन शिविर के अंत में स्थानीय शैले हॉल सभागार में किया जाएगा। शिविर के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि नैनीताल में लगने वाली ऐसी ही कार्यशालाओं से रंगकर्म का अक्षर ज्ञान लेकर 18 रंगकर्मी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सहित फिल्म एंड टेलिविजन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पुणे आदि में प्रवेश लेकर फिल्मों एवं रंगमंच के सितारे बन कर नैनीताल का नाम रोशन कर रहे हैं।

20 जून से शारदा संघ में आयोजित होने वाली इस नाट्य कार्यशाला में सभी बाल व किशोर कलाकार प्रतिभाग कर अपनी कला प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास को निखार सकते हैं। सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस नाट्य शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए युग मंच व शारदा संघ से व्यक्तिगत या मोबाइल 8191045850, 9411199731 या 8126513826 द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला को सफल बनाने में शारदा संघ परिवार के श्री घनश्याम लाल शाह, प्रोo डी एस बिष्ट, चंद्र लाल शाह, राजा शाह व युग मंच के जितेंद्र बिष्ट, कार्यशाला निर्देशक भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार, डीके शर्मा आदि जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page