बिना पंचायत प्रतिनिधियों के कोई भी योजना धरातल पर उतरना है बहुत मुश्किल- डा. हरीश सिंह बिष्ट

बिना पंचायत प्रतिनिधियों के कोई भी योजना धरातल पर उतरना है बहुत मुश्किल- डा. हरीश सिंह बिष्ट

बिना पंचायत प्रतिनिधियों के कोई भी योजना धरातल पर उतरना है बहुत मुश्किल- डा. हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भीमताल ( nainilive.com )- भीमताल ब्लॉक प्रमुख डा o हरीश सिंह बिष्ट ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की एक बैठक की जिसमें कोविड काल मैं आ रहे समस्याओं पर मंथन किया गया . इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा, पुलिस विभाग सहित सभी समस्याओं पर वर्चुअल बात रखी गई। ब्लाक प्रमुख डॉक्टर हरीश बिष्ट ने कहा कि यह समय हमारी परीक्षा की घड़ी है जिस पर हमें धैर्य व साहस से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना व उनकी पीड़ा को कम करने का समय है। बिना पंचायत प्रतिनिधियों के कोई भी योजना धरातल पर उतरना बहुत मुश्किल है।

भीमताल ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों मैं घर घर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। अनेक ग्राम पंचायतों में दूसरी बार सैनिटाइजेशन का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ब्लॉक मैं आरटी पीसीआर टेस्ट लगातार जारी हैं। वैक्सीनेशन के सेंटर में लोगों द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए जन जागरूकता भी जरूरी है. उन्होंने कहा , हम सभी इस महामारी से तभी बच पाएंगे जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

खाद्यान्न विभाग के संदर्भ में डॉक्टर बिष्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है उन्हें तुरंत ऑनलाइन करें। अगली बार गरीबों को राशन नहीं मिलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। साथी पंचायत प्रतिनिधियों को राज्य 15 वित्त में तुरंत काम प्रारंभ करने को कहा क्योंकि हम निर्माण कार्यों के जरिए ही लोगों को ज्यादा रोजगार दे सकते हैं इसलिए अविलंब कार्य प्रारंभ कर दें। इस अवसर पर डी डी ओ राम गोस्वामी, एमओवाईसी जे सी तिवारी, एसओ भीमताल आर सी बोरा , पूर्ति निरिक्षक एस एस बिष्ट , बी डीओ दिनेश दिगारी, दुर्गा दत्त पलड़िया, कमल गोस्वामी,खष्टी राघव, राजू कोटलिया लीला पलड़िया,ममता बिष्ट, प्रेमा मेहरा, कलावती थापा , प्रधान लीला पलडिया,कमला आर्य, सहित अनेक प्रधान व बी डी सी सदस्य, व अधिकारी मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page