आम आदमी पार्टी ने किया राशन वितरण कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

नगर के निर्धन परिवारों को किया राशन वितरित, नगर कार्यकारिणी के आपसी सहयोग से की गयी मदद , पांच चरणों में होगा राशन वितरण कार्यक्रम

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा लॉकडाउन दौरान प्रभावित हुए निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए 31 मई सोमवार से नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर राहत सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम रज़ा क्लब मल्लीताल, नैनीताल के मैदान में कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में होगी योगी आदित्यनाथ की रैली , यह रहेगा ट्रैफिक प्लान , सही से पढ़ कर ही निकले घर से

आम आदमी पार्टी नैनीताल विधानसभा संगठन प्रभारी प्रदीप साह व नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि ये राशन वितरण कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले उन परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है, जो इस कोविड काल लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी की आज नैनीताल में नुक्कड़ सभा


नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के 20 चिन्हित परिवारों को राशन वितरण किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा, पांच किलो आटा का बैग , पांच किलो चावल का बैग, एक किलो दाल का पैकेट ,आधा किलो चीनी, आधा लीटर सरसों का तेल, शामिल किट वितरित किया गया। उक्त वितरण कार्यक्रम 04 जून तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रज़ा क्लब मैदान में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha Election 2024 : मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अनुमति/प्रमाणन करना होगा अनिवार्य

राशन वितरण कार्यक्रम में विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), नगर मंत्री विजय साह, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, युवा नेता शान बुरहान समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page