वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्य ने की भवाली सेनेटोरियम को एम्स बनाने की मांग

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे के खिलाफ झूठे मुकदमे की हो निष्पक्ष जांच:हेम आर्य

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे के खिलाफ झूठे मुकदमे की हो निष्पक्ष जांच:हेम आर्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , भवाली ( nainilive.com )- नैनीताल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने भवाली सैनटोरियम को एम्स बनाने की मांग की है। उन्होंने तथ्यों का हवाला सटे हुए कहा है कि भवाली सैनटोरियम ( टी बी अस्पताल ) परिसर में दो सौ एकड़ ज़मीन है, जिसमें वर्तमान में 378 बेड एवं लगभग 15 भवन है। उन्होंने कहा की इन सभी भवनों में सौ सौ बेड के वार्ड इत्यदि बन सकते हैं। चिकित्सालय में सभी चिकित्सकीय उपकरण जैसे सीटी स्कैन , एक्स रे मशीन इत्यादि हैं जो पड़े पड़े जंक खा रही हैं। चिकित्सालय में डॉक्टरों नर्सों सहित सभी लगभग डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी वर्तमान में ड्यूटी पर हैं। वहीँ इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पूर्ण आवासीय सुवुधा भी चिकित्सालय परिसर में ही उपलब्ध हैं. वहीँ उन्होंने कहा की यहाँ का वातावरण और तापमान भी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ में बहुत मदद प्रदान करता हैं और साथ ही इस स्थान का अपना ऐतिहासिक इतिहास भी रहा हैं , जिसमे पूर्व में कई जानी मानी हस्तियों ने यहाँ अपना इलाज करा कर स्वास्थय लाभ लिया है।

उन्होंने कहा की इस सन्दर्भ में उन्होंने इस चिकित्सालय को एम्स बनाये जाने की मांग रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है की इस सैनटोरियम अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के लिए एम्स अस्पताल बनाया जाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि पूरे कुमाऊँ मण्डल से मरीजों को इलाज के लिए हल्दानी, बरेली, लखनऊ, दिल्ली, गुड़गाँव जाना पड़ता है , जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है।उन्होंने कहा की वर्तमान समय देश में कोरोना का क़हर चल रहा है , जिसमे मंदिर से ज्यादा ज़रूरी अस्पताल बनाना आवश्यक है। कहा की यदि भाजपा सरकार भवाली सैनटोरियम अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के लिए एम्स अस्पताल नहीं बनाते हैं तो कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तराखंड में सरकार बनते ही भवाली सैनटोरियम अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के लिए एम्स अस्पताल तत्काल बना दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल डीएम ने कल 26 मार्च का किया होली का अवकाश घोषित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page