सांप्रदायिक सौहार्द एवं झंडा दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अनुपालन में व जिला जज नैनीताल के निर्देशानुसार सांप्रदायिक सौहार्द एवं झंडा दिवस के अवसर पर चेतराम शाह ठूलघरिया इंटर कॉलेज (सी0आर0एस0टी0) मल्लीताल नैनीताल में प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें यशवंत कुमार द्वारा छात्रों को बताया गया कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 से 25 नवम्बर तक साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान चला रहा है । यह प्रतिष्ठान केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है। इस अभियान के अन्तिम कार्य दिवस पर प्रतिष्ठान का झण्डा दिवस मनाया जायेगा ।

साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने का प्रयास करने के साथ ही प्रतिष्ठान साम्प्रदायिक, जातीय, नस्लीय या आतंकी हिंसा में अनाथ या विपन्न होने वाले बच्चों की वित्तीय मदद करता है। भारत सरकार ने 1992 में प्रतिष्ठान को कोर्पस फण्ड दिया था। इस फण्ड का ब्याज प्रतिष्ठान की गतिविधियों को चलाने और इनके विस्तार के लिए पर्याप्त नहीं है। फ्लैग स्टिकर खरीद कर प्रतिष्ठान का सहयोग किया जा सकता है। साथ ही यह बताया कि कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों को न्याय सेवाओं की तलाश और मांग करने के लिए सशक्त बनाना है । यह कार्यक्रम प्रमुख न्याय सेवा प्रदाताओं की संस्थागत क्षमताओं में सुधार करने का भी प्रयास करता है ताकि वे गरीबों और वंचितों की प्रभावी रूप से सेवा कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


जागरूकता शिविर में वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड का आभार व्यक्त किया, जो समय-समय पर अपने जागरूकता शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का कार्य करते हैं, जिनसे छात्रों में सरल कानूनी ज्ञान वह समाज में फैली हुई असामाजिकता को रोकने में मदद मिल शक्ति है।कार्यक्रम में अध्यापक गौरव भाकुनी ,ललित जीना, मनीष शाह, व राकेश लाल इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।।।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page