मजदूर दिवस : भवाली रोडवेज में श्रमिक कर्मचारियों ने मजदूर दिवस पर मांगा वेतन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भवाली ( nainilive.com )- रोडवेज में विशेष श्रेणी ड्राइवर कंडक्टर आउटसोर्स में कार्यरत कर्मचारियों को अब मार्च महीने का पूरा वेतन मिलेगा। प्रबंधन ने वेतन बिल बनाने के आदेश दिए हैं। निगम के इस फैसले से 3500 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
22 मार्च से लॉकडाउन के चलते रोडवेज में विशेष श्रेणी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन पर असमंजस बना हुआ था।
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन देने की मांग कर रही थी। इस पर महाप्रबंधक दीपक जैन ने सभी कर्मचारियों के मार्च माह के सभी वेतन बिल बनाने के आदेश कर दिए हैं। जिसमें विशेष श्रेणी ड्राइवर और कंडक्टरों के 21 मार्च तक कुल किलोमीटर का औसत निकालकर शेष दिवसों का वेतन भुगतान किया जाएगा। कार्यशाला में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को पूरे माह का वेतन दिया जाएगा।
साथ ही उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन भुगतान करने की मांग की है। इसके अलावा कोरोना योद्धाओं की भांति रोडवेज कर्मचारियों को भी बीमा योजना में शामिल करने की मांग की है।
कर्मचारी यूनियन कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक मार्च माह का वेतन नहीं मिल पाया हैं। इससे कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर विपरीत परिस्थितियों में भी बाहरी राज्यों से लोगों को लाने का काम रहे हैं, लेकिन सरकार ने बीमा योजना में रोडवेज कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जबकि रोडवेज कर्मचारी भी अति आवश्यक में आते हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page