Big Breaking : उत्तराखंड में 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले , जाने कौन कहाँ गया ?

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभालने के साथ ही अपना एक्शन मोड दिखाना शुरू कर दिया था। एक तरफ जहाँ सीधे प्रशासनिक स्तर पर बड़े फैसले लिए वहीँ समाज के हित में भी कई बड़े निर्णय लिए। इसको सीएम की तेज तर्रार छवि के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीँ इसी को बरकरार रखते हुए आज प्रदेश में 24 आईएएस अधिकारियों के एक साथ बम्पर तबादले कर सीएम ने अपने इरादे जता दिए हैं।

आज जारी हुए तबादला आदेश में मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव, वित्त आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव गृह तथा आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि व कृषि कल्याण, नितेश कुमार झा सचिव पंचायती राज तथा राधिका झा से ऊर्जा विभाग वापिस लेकर सचिव विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक व माध्यमिक) बनाया गया है। आईएएस सौजन्या को सचिव ऊर्जा, रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह एवं कारागार तथा एसए मुरुगेशन को सचिव खेल, युवा और कल्याण बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव को हटाकर डॉ. राजेश कुमार को देहरादून का डीएम बनाया गया है। वही कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को मेलाधिकारी के पद से हटाकर यूपीसीएल एवं पिटकुल का प्रबंध निदेशक तथा उरेडा का निदेशक बनाया गया है। डॉ. नीरज खैरवाल को यूपीसीएल से हटाकर सचिव तथा उत्तराखंड परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीँ सचिव ( प्रभारी ) श्री राज्यपाल बृजेश कुमार संत को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

विजय कुमार यादव को कौशल विकास का सचिव बनाया गया है। भूपाल मनराल को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा विजय कुमार यादव को सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का अतिक्ति प्रभार दिया गया है। विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन तथा रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई तथा पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया है। वहीं आशीष कुमार श्रीवास्तव, दीपेन्द्र चौधरी तथा सचिन कुर्वे, विनोद प्रसाद रतूड़ी को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है तो अभिषेक रुहेला को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पालिका अध्यक्ष सीट आरक्षित होने पर निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी ने प्रस्तुत की कांग्रेस से मजबूत दावेदारी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page